PATNA : दानापुर में प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी पूजा अर्चना कर फांसी लगाकर की सुसाइड, पति का बयान- पत्नी मानसिक रूप से थी परेशान
पटना। राजधानी पटना से सटे दानापुर में प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने रविवार को पूजा अर्चना करने के बाद फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। मृतका के पति द्वारा सूचना दिए जाने के उपरांत दानापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, दानापुर के मैदा टोली बीबीगंज में प्रॉपर्टी डीलर अजीत वर्मा (30 वर्ष ) अपनी पत्नी रूपम वर्मा (24 वर्ष ) के साथ रहते हैं। एक साल पहले ही अजीत वर्मा की शादी नालंदा जिले के इस्लामपुर निवासी रूपम वर्मा से हुई थी। अजीत वर्मा दानापुर में रहकर ही प्रॉपर्टी डीलर का काम किया करते हैं। रविवार को सुबह पूजा अर्चना करने के बाद रूपम अपने कमरे में दुपट्टा से गला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने कमरे के दरवाजे खोलने के लिए आवाज दिया, तो उधर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। अंदर का नजारा देख कर सबके होश उड़ गये। उसके बाद मृतका के पति को यह सूचना दी गई कि उनकी पत्नी छत के बरेली से लटककर रूम में आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही अजीत वर्मा अपने घर पर पहुंचे तो देखो उनकी पत्नी दुपट्टा से झूल रही थी। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही मृतका के मां-पिता को दी। सूचना मिलते की दानापुर पुलिस दल बल के साथ अजीत वर्मा के घर पहुंची और मृतका को नीचे उतार कर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी अजीत कुमार साह ने बताया कि रूपम वर्मा के पति अजीत कुमार ने थाने में यह बयान दिया है कि उनकी पत्नी मानसिक रूप से परेशान थी। अजीत वर्मा ने पत्नी के मायके वालों को सूचित कर दी है। लड़की के मायके वालों को दानापुर आने का इंतजार पुलिस कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि लड़की के मायके वालों के लिखित आवेदन के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस मृतका के पति अजीत वर्मा को पूछताछ के लिए थाना लेकर आई है।


