बिहार उपचुनाव में नई पार्टी और नए चुनाव चिह्न पर उम्मीदवार उतारेंगे चिराग, घोषणा मंगलवार को
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का चुनाव चिह्न बंगला चुनाव आयोग से फ्रीज होने के बाद अब जमुई के सांसद व दिवंगत रामविलास पासवान के बेटा चिराग पासवान बिहार की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में नई पार्टी और नए चुनाव चिह्न पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। इसकी घोषणा मंगलवार को नई दिल्ली में करेंगे। लोजपा (चिराग गुट) के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।
संजय पासवान ने बताया कि एक साजिश के तहत चिराग पासवान को उपचुनाव से अलग-थलग करने की कोशिश की जा रही है। कहा कि चिराग पासवान किसी कीमत पर अपनी राजनीतिक लड़ाई से पीछे नहीं हटने का फैसला किया है। इसलिए फिलहाल चिराग विधानसभा के उपचुनाव में तारापुर और कुशेश्वर स्थान सीट से नई पार्टी बनाकर और चुनाव आयोग से नया चिह्न लेकर उम्मीदवारों को लड़ाएंगे। उन्होंने कहा कि तारापुर और कुशेश्वर स्थान दोनों ही सीटों पर हमारी जीत होगी।
संजय ने आगे कहा कि चिराग नहीं चाहते हैं कि लोजपा का चुनाव चिह्न फ्रीज किए जाने से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का हौसला कम हो। उन्होंने केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पर आरोप लगाया कि जदयू के जिन नेताओं की साजिश से लोजपा को विखंडित किया गया, उन लोगों को पशुपति पारस लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर आमंत्रित कर रहे हैं। ऐसे लोगों को उपचुनाव में जनता सबक सिखाएगी।


