October 29, 2025

PATNA : गोलियों की माला गूंथ कर पहनने वाला युवक पुलिस के गिरफ्त में, भेजा गया जेल

पटना। गोलियों की माला गूंथ कर पहनने वाला युवक पुलिस के गिरफ्त में आ गया है। युवक ने गोलियों की माला गूंथ कर खुद पहनी और अपनी फोटो खिंचवाई थी। इसके बाद खुद फोटो वायरल भी कर दिया था। वायरल हुई फोटो पुलिस के पास पहुंची तो अफसर आश्चर्य में पड़ गए। गई। इसके बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पटना के पश्चिमी इलाके नौबतपुर के गदाईपुर का रहने वाला गिरफ्तार युवक विमलेश कुमार उर्फ जागा का बीते 30 सितंबर को एक फोटो बहुत तेजी से वायरल हुई थी। इसमें वह अपने गले में 10 गोलियों की गुथी हुई एक माला को पहन रखा था। जब यह फोटो पुलिस के पास पहुंची तो हैरत में पड़ गए। पुलिस ने तुरंत पड़ताल शुरू की, जिसमें पता चला कि गोलियों की माला पहनने वाला युवक नौबतपुर के गदाईपुर का रहने वाला है। इसके बाद थानेदार ने अपनी टीम को पूरे मामले की पड़ताल करने को कहा। एएसआई दीपक कुमार और उनकी टीम गदाईपुर गांव पहुंचे और फोटो के आधार पर ग्रामीणों से जानकारी जुटाई गई। मामला सही पाए जाने के बाद टीम ने उसके घर पर छापेमारी कर विमलेश कुमार को अपने कब्जे में ले लिया, उसके बाद पुलिस ने उसके घर को खंगाला। तब वहां से 8 एमएम केएफ लिखी हुई 5 गोलियां मिलीं, जो .315 बोर की हैं। एएसआई दीपक कुमार के बयान पर ही नौबतपुर थाना में आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर नंबर 502 दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने गिरफ्तार विमलेश से पूछताछ की। लेकिन उसने अपना मुंह नहीं खोला। फिलहाल उसे जेल भेजा जा रहा है।

You may have missed