November 17, 2025

JDU का तेजस्वी पर हमला, मांगा तीन सवालों का जवाब

पटना। जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधानपार्षद नीरज कुमार ने बयान जारी कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। कहा कि राजनैतिक अनुकंपा पर नियुक्त तेजस्वी यादव में आंदोलन व संघर्ष की नैतिक पात्रता नहीं है।
सर्वविदित है कि नेता प्रतिपक्ष का रिकार्ड रहा है कि 8 दिसम्बर 2020 की तरह आज का घोषित तथाकथित आंदोलन में वे बिहार के धरती से लापता पाये गये। तेजस्वी यादव के राजनैतिक व्यवहार से यह कहा जा सकता है कि उन्होंने पार्टी के नेताओं, कार्यकर्त्ताओं को तथाकथित आंदोलन में शामिल होने का जिम्मेवारी का आदेश निर्गत किया हुआ है। ऐसा लगता है जैसे राजद नेताओं, कार्यकर्त्ताओं को राजनैतिक पे-रोल पर पद देकर रखा है।
उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव से तीन सवाल करते हुए उसका जवाब मांगा है। उन्होंने पूछा है कि लालूवाद विचारधार के तहत 118 नरसंहार का गुनाहगार कौन?, राज्य में बीज उत्पादन के कृषि प्रक्षेत्र के जमीनों पर चरवाहा विद्यालय क्यों बनाया गया? और जमीन दो-नौकरी लो के तहत किसानों से ली गई जमीन को, जो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नाम पर है, उसे क्यों नहीं लौटाया?

You may have missed