September 16, 2025

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा-जातीय जनगणना कराने को लेकर केंद्र सरकार का नहीं आया अंतिम फैसला, अब भी आस

पटना । जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि जातीय जनगणना कराने को लेकर केंद्र सरकार का अंतिम फैसला अभी नहीं आया है। हमलोग अब भी आस में हैं कि केंद्र सरकार इस पर सकारात्मक फैसला लेगी।

अगर केंद्र जातीय जनगणना नहीं कराता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने ये बात कही। इस विषय पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में जो जवाब रखा है, वह चिंताजनक है। पर, हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है।

उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार जातीय जनगणना कराती है तो यह उतना लाभदायक नहीं होगा। देश स्तर पर होना ही सही मायने में लाभदायक होगा, क्योंकि पिछड़ों के लिए बहुत सारी योजनाएं केंद्र सरकार की भी होती हैं, जिसमें इस गणना का लाभ उन्हें नहीं मिल सकेगा।

वहीं कुशवाहा के बिहार भ्रमण के सातवें व अंतिम चरण की शुरुआत शनिवार को हुई। इसी बीच एक अक्टूबर को पटना, तीन को अररिया, चार को किशनगंज, 22 को लखीसराय और 23 अक्टूबर को मुंगेर में भ्रमण करेंगे।

 

You may have missed