January 25, 2026

आरा में भाकपा माले नेता के बेटे को अपराधियों ने गोलियों से भूना, वारदात को अंजाम देने के बाद हो गए फरार

आरा । जिले के सदर अस्पताल गेट के सामने बुधवार की शाम अपराधियों ने भाकपा माले नेता गोपाल प्रसाद के बेटे विजय प्रसाद (40) की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।

अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम आरा सदर अस्पताल के गेट सामने चाय की दुकान पर दिया। विजय प्रसाद को काफी करीब से चार गोलियां मारी गई थी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। बताया जाता है कि विजय एंबुलेंस चालक था।  उनके पिता भाकपा माले नेता गोपाल प्रसाद आरा नगर निगम कर्मचारी यूनियन के भी नेता हैं।

बुधवार की शाम आरा सदर अस्पताल गेट के सामने वह चाय की दुकान पर था तभी इसी दौरान पैदल पहुंचे चार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान चार गोलियां मारी गई, जिससे उनकी मौत हो गई। गोली चलने से हड़कंप मच गया।

लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। वही घटना को वारदात को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी भी मौके से फरार हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।

You may have missed