पटना के बिहटा में रंगदारी के लिए दुकान में गोलीबारी,दहशत में व्यवसाय जगत

पटना।बिहटा- मामला रविवार का जहाँ बिहटा थानाक्षेत्र के महमदपुर का है जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने एक टिंबर दुकान पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की है। दरअसल दो दिन पूर्व बिहटा खगौल मार्ग पर स्थित छोटे लाल की टिम्बर दुकान पर चार की संख्या में अपराधी आये थे और 7 लाख की रंगदारी मांगी थी । साथ ही उज्जवल नाम के शख्स ने भी वाट्सअप कॉलिंग कर रंगदारी मांगी थी । जिसके बाद छोटे लाल ने इसकी शिकायत बिहटा थाना में दर्ज कराई थी पर अभी तक कोई कार्रवाई नही की गईं । इधर रंगदारी नही मिलने से नाराज अपराधियों ने आज सुबह में छोटे लाल की दुकान पर दो फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की एवं बिहटा की तरफ बाइक से फरार होगये। वही बाइक सवार अपराधियों की फायरिंग करते तस्वीर वहाँ लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस दोनों की पहचान करने में जुटी है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।वही दानापुर एएसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर लिए जाने का आश्वासन दिया है। फिलहाल टिम्बर दुकान के मालिक और उनके परिजनों में दहशत का माहौल है वैसे ये कोई नई घटना नही है लगभग एक वर्ष पूर्व भी रंगदारी को लेकर दवा दुकान पर फायरिंग हो चुका जिसमे फायरिंग करने वाला अभी जेल में है। इस घटना के बाद से बिहटा के व्यवसायी भी दहसत में है उनको भी अब डर सताने लगा है।

2 thoughts on “पटना के बिहटा में रंगदारी के लिए दुकान में गोलीबारी,दहशत में व्यवसाय जगत

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed