BJP के मंत्रियों की मांग पर बोले शिक्षा मंत्री विजय चौधरी- रामायण और गीता को पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने का ऐसा कोई प्रस्ताव विचारधीन नहीं
पटना। जदयू कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायतों को सुना और उसका निदान किया। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बीजेपी कोटे के मंत्रियों द्वारा बिहार में भी रामायण और गीता को पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने की मांग पर कहा कि रामायण और गीता की जानकारी रखना सबके लिए अच्छी बात है लेकिन इस तरह का कोई भी प्रस्ताव अभी तक शिक्षा विभाग के विचारधीन नहीं है। किसी भी धर्म और धार्मिक किताबों की जानकारी लेना कोई गलत बात नहीं हैं। वहीं राज्य में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर मंत्री ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना को लेकर सरकार और शिक्षा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। बाहर से आने वाले लोगों में संक्रमण की बात सामने आ रही है, कुछ मामलों को छोड़कर फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
उक्त अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन कुमार आर्य उपस्थित थे।


