January 27, 2026

खबरें फतुहा की : नकली विदेशी शराब बनाए जाने का भंडाफोड़, मुख्य पार्षद ने ली वैक्सीन, सफाईकर्मियों का प्रदर्शन, सेमिनार और लोक सुनवाई का आयोजन

घर में नकली विदेशी शराब बनाए जाने का भंडाफोड़, धंधेबाज फरार
फतुहा। मंगलवार को पटना में फतुहा पुलिस ने थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव के समीप एक घर में नकली विदेशी शराब बनाए जाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस जैसे ही घर पर छापेमारी की तो घर के अंदर रह रहे धंधेबाज पीछे के रास्ते से फरार हो गए। पुलिस जब घर में दाखिल हुई तो घर के अंदर का नजारा देख आवाक रह गयी। पुलिस ने घर के एक कमरे से पांच सौ से अधिक खाली बोतल व विदेशी शराब के विभिन्न ब्रांड के एक हजार से अधिक रैपर जब्त किया है। साथ ही एक ड्रम में रखे करीब 20 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। थाने के प्रभार देख रहे एसआई मिथिलेश कुमार ने बताया कि घर के अंदर बने नकली शराब को बोतल में पैक करने तथा बोतल के उपर शराब कंपनी की रैपर साटने का काम किया जाता था। फिर धंधेबाजों के द्वारा शराब की बोतल को बेचने के लिए छोटे-छोटे कारोबारियों को डिलेवरी दी जाती थी। उन्होंने बताया कि घर को फिलवक्त सील कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मुख्य पार्षद ने ली वैक्सीन का पहला डोज
फतुहा। मंगलवार को नगर की मुख्य पार्षद रुपा कुमारी सीएचसी पहुंची तथा वैक्सीन का पहला डोज लिया। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए टीका लगाना अनिवार्य है। उन्होंने वैसे लोगों को प्रेरित किया, जो अभी तक टीका नहीं लिया है। उन्होंने फतुहावासियों से अपील की है कि जो लोग टीका से वंचित है, उन्हें टीका लगवाने में मदद करें। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय, समाजसेवी सुधीर कुमार भी मौजूद थे।

हिंदी दिवस पर सेमिनार का आयोजन


फतुहा। मंगलवार को हिंदी दिवस के अवसर पर एनपीएस शिक्षण संस्थान में सेमिनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन नेहरु युवा केन्द्र के तत्वावधान में प्रेम युथ फाउंडेशन के माध्यम से आयोजित की गई। मुख्य अतिथि रहे जाने-माने साहित्यकार व लेखक रामयत्न यादव ने हिंदी के महत्ता पर विस्तृत जानकारी की चर्चा की। उन्होंने हिंदी भाषा को रोजी-रोटी से जोड़ने की वकालत की। वहीं फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम कुमार ने सरकार से पूरे देश में अनिवार्य भाषा बनाए जाने की मांग की। इस मौके पर शिक्षण संस्थान के निदेशक अविनाश कुमार, दीलिप कुमार के साथ-साथ कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

सफाईकर्मियों ने किया बकाए रकम की भुगतान को लेकर प्रदर्शन


फतुहा। मंगलवार को नगर परिषद की सफाई कर्मी एक बार फिर अपनी दो महीने की बकाए रकम की भुगतान को लेकर कामकाज छोड़ प्रदर्शन किया तथा बकाए रकम की भुगतान करने की मांग की। हालांकि यह प्रदर्शन भाकपा माले के सचिव शैलेंद्र यादव के नेतृत्व में किया गया। शैलेंद्र यादव ने सफाईकर्मी सरकारी कर्मी का दर्जा दिए जाने की मांग की तथा मासिक वेतन न्यूनतम 18 हजार रुपए करने की मांग की। राजद ने भी सफाई कर्मियों की मांग को उचित बताया। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही सफाईकर्मी अपनी मानदेय को बढाने के लिए हड़ताल पर चले गए थे। एक बार फिर कामकाज ठप करने पर नगर निकाय के सफाई एजेंसी के द्वारा उनके बकाए दो महीने की रकम को जल्द ही भुगतान करने का आश्वासन दिया गया।

पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई का आयोजन


फतुहा। मंगलवार को हाईस्कूल परिसर में पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के द्वारा किया गया। औद्योगिक क्षेत्र में एक स्टील प्लांट की स्थापना को लेकर लोक सुनवाई का आयोजन किया गया। नियंत्रण पर्षद के अधिकारियों ने बताया कि किसी प्लांट की स्थापना से पहले पर्षद से मंजूरी लेना अनिवार्य होता है। मंजूरी देने से पहले पर्षद प्लांट स्थल के आसपास के लोगों के साथ एक लोक सुनवाई आयोजित करती है, जिसमें स्थानीय लोग प्लांट से होने वाले प्रदुषण व उनके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले संभावित परिणामों की शिकायत दर्ज कराते हैं तथा पर्षद उनकी शिकायत पर आगे की जांच कर आमजनो को प्लांट से होने वाले प्रदुषण व प्रभावित खतरे की जानकारी देते हैं। इसी वास्ते लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है। इस मौके पर कई उद्यमी व प्रदुषण नियंत्रण पर्षद के अधिकारी लोग मौजूद थे।

You may have missed