December 17, 2025

BIG BREAKING: बाढ़ के युवक का हिलसा में मिली लाश, नर्सिंग होम में तोड़फोड़

बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के ढेलवा गोसाई रोड़ में स्थापित एक प्राइवेट नर्सिग होम जनता क्लीनिक में आज तड़के एक व्यक्ति की नालंदा जिला के हिलसा थाना क्षेत्र में लाश मिलने पर लोगों का गुस्सा भड़क गया और नर्सिंग होम में अचानक कुछ लोग आकर तोड़-फोड़ शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों के डर से नर्सिंग होम के डॉक्टर एवं कर्मचारी भाग गये। सूत्रों से मालूम हुआ कि इस बाढ़ स्थिति प्राइवेट नर्सिंग होम के एक कर्मचारी को किसी ने अगवा कर नालंदा के हिलसा में ले जाकर उसकी हत्या कर फेंक दिया। हिलसा पुलिस को एक लवारिस लाश मिला है। उसके फोटो को देखते ही उसके परिजन आग बबूला हो गए और नर्सिंग पहुंच कर उस लड़के के बारे में पूछा, जब परिजनों को उस लड़के के बारे में संतोषजनक जनकारी नहीं मिली तो उन्होंने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया है लोगों ने नर्सिंग होम में रखें फर्नीचर के सामानों को तहस-नहस करने के साथ हैं शीशे को भी चकनाचूर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यही नहीं, इस नर्सिंग होम में कार्यरत एक नर्स को भी मृतक के आक्रोशित परिजन जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर चलते बने। इस घटना के बाद नर्सिंग होम में भारती मरीज एवं उनके परिजन भयभीत हैं। एक दो मरीज का आपरेशन किया गया।वह भी डॉक्टर के आने का इंतजार कर रहा है। घटना की सूचना बाढ़ थाना को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=940015116209798&id=865580240319953

You may have missed