August 10, 2025

वैशाली में पांच लोगों की संदिग्ध मौत पर एसपी का एक्शन, थानाध्यक्ष व चौकीदार सस्पेंड

वैशाली । जिले के राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर थाना के चकसिगार गांव में पांच लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी मनीष ने जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष व स्थानीय चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है।

वहीं सब इंस्पेक्टर राकेश मोहन को जुड़ावनपुर का थानाध्यक्ष नियुक्त किया है। जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के चकसिंगार गांव में पांच लोगों की संदिग्ध मौत के बाद अफरा-तफरी मच गई थी।

इसके बाद उत्पाद विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की, जिस पर टीम ने राघोपुर में छापेमारी कर 219 बोतल अंग्रेजी व लगभग 32 लीटर देसी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया।

वहीं वैशाली की डीएम उदिता सिंह व एसपी मनीष के राघोपुर पहुंचने के बाद शराब कारोबारियों की नकेल कसने की दिशा में कार्रवाई और तेज कर दी गई। डीएम एवं एसपी ने उत्पाद विभाग की टीम व स्थानीय पुलिस को इस संबंध में खास तौर पर निर्देश दिया था।

You may have missed