पटना।निशांत कुमार, बिहटा- सोमवार को बिहटा स्थित एन डी आर एफ़ नौंवी बटालियन में 95 लाख की लागत से बने डॉग हाउस का उद्घाटन डायरेक्टर जनरल संजय कुमार ने विधिवत नारियल फोड़ कर किया। उन्होंने ने बताया कि बिहार में एन डी आर एफ़ का यह एकमात्र बटालियन है जहाँ से उत्तर भारत और और मध्य भारत मे आपदा में राहत के लिए रिस्पांस टीम भेजी जाती है। साथ ही बिहटा के एन डी आर एफ़ केंद्र में बी एस एफ़ जवानों के रहने के लिए अब तक उनका क्वाटर नही था उसका भी फर्स्ट फेज में शिलान्यास हो गया है।उन्होंने बताया कि इस डॉग हाउस में एक्सपर्ट डॉग होंगे जो आपदा में राहत का काम करेंगे। साथ ही एन डी आर एफ़ के डी जी ने कहा है कि राज्य आपदा मोचन बल को भी एन डी आर एफ़ वह सारी तकनीक बता रही है जिससे आपदा में फौरन राहत मिले, एन डी आर एफ़ की योजना है कि अब सीधे नागरिक से संपर्क करें और बचाव हो सके। साथ ही डी जी ने कैम्पस में वृक्ष रोपण भी किया औऱ डी जी ने डॉग हाउस के एक एक कमरे का घूम कर निरीक्षण भी किया।
2 thoughts on “बिहटा अवस्थित एनडीआरएफ बटालियन में ‘डॉग हाउस’ का उदघाटन”
Comments are closed.