September 15, 2025

पूर्णिया में बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर मवेशी व्यवसायी से लूटे 21 लाख रुपये

पूर्णिया। जिले के रुपौली प्रखंड के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोरियर उच्च विद्यालय के पास मंगलवार को अपराधियों ने मवेशी व्‍यवसायी से 21 लाख रुपये लूूट लिए।

प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार पांच अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पांचों हथियारों से लैस थे।

बता दें कि मवेशी व्‍यवसायी मूल रूप से खगड़ि‍या के रहने वाले हैं। मंगलवार को उनका चालक स्कॉर्पियो से खगड़‍िया जिले के कड़वा मोड़ से लेकर रुपौली थाना क्षेत्र के मवेशी हॉट चपहरी जा रहा था।

इसी दौरान टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोरियर उच्‍च विद्यालय के पास अपराधियों ने स्‍कार्पियो को घेर लिया और व्‍यवसायी के 21 लाख रुपए लूट लिए। लूट की वारदात से पुलिस विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है। तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच की जा रही है। स्‍कार्पियो चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि अभी जांच की जा रही है। उन्‍होंने जल्‍द ही मामले के खुलासे व अपराधियों के पकड़े जाने का दावा किया।

 

You may have missed