September 16, 2025

पटना के मनेर में पंचायत चुनाव को लेकर मुखिया पति की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने यूं दिया वारदात को अंजाम

पटना । बिहार में पंचायत चुनाव के तारिखों का एलान हो चुका है। सभी इसकी तैयारी में जुट हुए हैं। इसी बीच पटना के मनेर से एक बड़ी खबर आ रही है।

जहां अपराधियों ने मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार बांक पंचायत की मुखिया आशा देवी के पति राजकुमार शाह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

सावन पूजा में शामिल होने के बाद राजकुमार शाह नरहनना से कन्हौली घर जा रहे थे, तभी रास्ते में ही अपराधियों ने उन्हें गाड़ी रोकने को कहा। गाड़ी रूकते ही मुखिया के पति के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। इसका जब परिजनों को पता चला तो कोहराम मच गया। मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो दानापुर डीएसपी संतोष कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का अबतक खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस को यह शक है कि पंचायत चुनाव को लेकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

You may have missed