September 15, 2025

पूर्वी चंपारण के कोटवा में सहरसा से दिल्ली जा रही बस बाइक सवार को बचाने में पलटी, एक दर्जन यात्री घायल, 76 लोग थे सवार

पूर्वी चंपारण । जिले के कोटवा एनएच स्थित बेलवा माधो गांव के समीप पेट्रोल पंप के नजदीक सहरसा से दिल्ली जा रही बस बाइक सवार को बचाने में बुधवार की देर रात कोटवा में पलट गई। इस दौरान बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए। सभी का इलाज चल रहा है।

बता दें कि बस में 76 यात्री सवार थे। इसमें अधिकांश सहरसा के रहने वाले हैं। बाद में रास्ता में दरभंगा व मुजफ्फरपुर से भी कई यात्री बस में बैठे, घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली, वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस के साथ यात्रियों के बचाव में लग गए।

घायल यात्रियों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। साथ ही यात्रियों को बेलवा माधो गांव स्थित पेट्रोल पम्प पर रूकने व खाने की व्यवस्था की गई।

यात्री भवेश कुमार झा ने बताया- सहरसा से बस चलने के बाद कई जगहों पर यात्रियों को चढ़ाया व बैठाया। सहरसा से सिर्फ 20 यात्रियों ने सफर शुरू की थी, लेकिन दरभंगा व मुजफ्फरपुर में कई यात्री बस में बैठे।

घायल यात्री रामपुकार पंडित ने बताया कि बस काफी तेज गति में थी, केबिन में सोए थे। इसी बीच, जोर की आवाज के साथ बस में पानी घुस गया और गिर पड़ा। यात्री निरंजन शर्मा ने कहा कि दरभंगा में बस पर चढ़े थे, वहां से चलने के बाद बस में मुजफ्फरपुर में भी यात्री सवार हुए।

बस शुरू से ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार में चल रही थी। इसी वजह से गाड़ी में झटका भी लग रहा था। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर कोटवा में पलट गई, जिसमें कई यात्री घायल हो गए। सदर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

You may have missed