September 14, 2025

सीतामढ़ी में बाढ़ के पानी में डूबा मजदूर, अब तक नहीं मिली लाश

सीतामढ़ी । जिले के परिहार थाना क्षेत्र के लाहौरिया गांव में धान की रोपनी करने जा रहा मजदूर बाढ़ के पानी में डूब गया। एसडीआरएफ की टीम के प्रयासों के बाद भी मजदूर मो तस्लीम (65) का शव पानी से निकाला नहीं जा सका है।

तस्लीम धान की रोपनी करने जा रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी की तेज धार में बह गया। लाहौरिया गांव में मरहा नदी ने कटाव कर एक नई धार बना ली है, जिसका अंदाजा तस्लीम को नहीं था।

You may have missed