BIHAR : प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन
पटना। बिहार प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के पश्चात डॉ. झा ने कहा कि पढ़े-लिखे और मेहनतकश लोगों की पहली पसंद कांग्रेस है। कांग्रेस समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलती है। उन्होंने प्रोफेशनल कांग्रेस को अतिमहत्वपूर्ण विभाग बताया।
प्रोफेशनल कांग्रेस के चेयरमैन यासर शाहिद ने बताया कि प्रोफेशनल्स के बीच कांग्रेस की सोच और विचारधारा को लेकर यह विभाग मजबूती से काम करेगा। पार्टी की नीतियों और विचारों से प्रोफेशनल लोगों को अवगत कराया जाएगा। इसके पहले उन्होंने नए कार्यालय की विधिवत पूजा अर्चना की।
इस दौरान प्रमुख रूप से मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष, चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरेंद्र कुमार, अमित बसाक, नकीब एकता, रामाशंकर जी सहित प्रोफेशनल कांग्रेस के सभी प्रदेश पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे।


