September 16, 2025

अररिया में ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, पांच लोगों की मौत व सात अन्य घायल

अररिया । जिले के अररिया-पूर्णिया मार्ग पर कुसियारगांव बेल चौक पेट्रोल पंप के पास सोमवार को ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इसमें ऑटो पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई।

साथ ही सात लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में तीन लोग रामपुर कोदरकट्टी व दो महेंद्रपुर पूर्णिया के रहने वाले हैं।

घटना के बाद सभी मृतक व घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां से घायलों को पूर्णिया व भागलपुर रेफर कर दिया गया है। एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर, डीएसपी पुष्कर कुमार, डीटीओ विपिन कुमार यादव, अररिया बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ गोपीनाथ मंडल सहित रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंचे।

बता दें कि रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के सभी लोग ऑटो से पूर्णिया के रानीपतरा थाना क्षेत्र के महेंद्रपुर गांव रिश्तेदार के घर गए थे। वापसी के दौरान यह हादसा हुआ।

मृतकों में नुनु लाल ऋषिदेव (50), सुशीला देवी (55), माहावती देवी (45), रामपुर के रहने वाले हैं। जबकि गौरव कुमार (5) व मीनाक्षी कुमारी महेंद्रपुर की है। ये दोनों नाना नुनु लाल के साथ रामपुर आ रही थी।

You may have missed