मधुबनी : अवैध संबंध में पति बन रहा था अड़चन, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबा की हत्या
मधुबनी । झंझारपुर अनुमंडल के मधेपुर थाना क्षेत्र के भीठ भगवानपुर गांव में प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पति की पत्नी ने अपने प्रेमी और अन्य दो के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी।

फिर लाश को नदी में फेंक दिया। इसके बाद पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज करने पहुंच गई। जब पुलिस ने मामले की जांच की तो कुछ और ही मामला सामने आ गया।
हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि भीठ भगवानपुर के निरंजन सिंह की पत्नी चांदनी सिंह (25) ने गांव के ही अपने प्रेमी राजकुमार सिंह और दो अन्य अपराधियों के साथ मिलीभगत कर सोए अवस्था में पति निरंजन सिंह की गला दबा कर हत्या कर दी।
वहीं, शव को एक बाइक पर बीच में रखकर टेंगराहा गांव स्थित कोसी की धार में फेंक दिया। पत्नी चांदनी सिंह ने अपने पति की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है।
निरंजन की हत्या के बाद पत्नी ने पति के लापता होने की एफआईआर 19 जुलाई को मधेपुर थाना में दर्ज कराई थी जिसमें बताया गया कि निरंजन सिंह गांव के ही सरोज कर्ण के यहां चालक का काम करता था। 10 जुलाई को रोज की तरह रात सात बजे वह घर आया तो नशे में था और हमसे पैसा मांगने लगा तो पैसा नहीं रहने की बात बताई गई।
फिर वह मेरे साथ मारपीट करने लगा। फिर गालीगलौज करते हुए रात दस बजे वह घर से निकल गया। 11 जुलाई को काफी तलाश की लेकिन कहीं नहीं मिले। आठ दिन तक खोजबीन करने के बाद नहीं मिलने के बाद लापता होने की एफआईआर कराई गई।
पुलिस के अनुसार बीते दो साल से चांदनी सिंह का अपने पड़ोसी राजकुमार सिंह के साथ अवैध संबंध था। प्रेमी राजकुमार सिंह ही घर का खर्चा चलाता था। लेकिन इस अवैध संबंध में महिला का पति अड़चन बनने लगा था। इसके बाद विवाहिता ने प्रेमी के संग उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाई।

