January 27, 2026

कटिहार मेयर हत्याकांड के बाद राजनीतिक उबाल, 12 नामजद अभियुक्त बनाए गए, विधानसभा में सरकार को घेरने की तैयारी

पटना/कटिहार। बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। गुरुवार की देर रात्रि कटिहार नगर निगम के निवर्तमान मेयर शिवराज पासवान उर्फ शिवा पासवान की अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या करने के मामले में 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस ने संतोषी चौक रेलवे लाइन के पास से दो पिस्तौल भी बरामद किया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। उधर इस घटना के बाद से वार्ड पार्षदों में आक्रोश देखा जा रहा है। अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग वार्ड पार्षद कर रहे हैं।

बताते चलें कि गुरुवार की देर रात कटिहार नगर निगम के मेयर शिवराज पासवान उर्फ शिवा पासवान की नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक रेलवे गुमटी के समीप लगाए चार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए रेलवे लाइन की ओर फरार हो गए थे। जहां घटना को अंजाम दिया गया वह वार्ड संख्या 16 का इलाका है। घटना की सूचना पाकर आनन-फानन में परिजन और समर्थकों ने उन्हें कटिहार मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।
शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे लाइन पर दो पिस्टल फेंका हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों पिस्टल को बरामद कर लिया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि उक्त बरामद पिस्टल से ही मेयर को गोली मारा गया है। वहीं मृतक मेयर के भाई के बयान पर 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने घटना के बाद इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने चार मोटरसाइकिल और खोखा भी बरामद किया है।
मेयर हत्याकांड के बाद कटिहार नगर निगम के पार्षदों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोश जाहिर किया है। वार्ड पार्षदों ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई है। अपराधी ताबड़तोड़ अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। पार्षदों ने बिहार सरकार से मामले की जांच कराने एवं अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
इधर, बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र का आज पांचवा और अंतिम दिन है। कयास लगाया जा रहा है कि विपक्ष मेयर हत्याकांड को लेकर लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर सरकार को सदन के अंदर घेरने का काम करेगी। बता दें आज सदन में कई गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे।

You may have missed