January 27, 2026

TMC MP ने BJP MP को कहा ‘बिहारी गुंडा’, बिहार में सियासत गरमायी, महुआ ने किया खंडन

TMC MP

पटना। पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा आईटी मंत्रालय की संसदीय समिति की बैठक के दौरान भाजपा सांसद को तीन बार ‘बिहारी गुंडा’ कहा गया। सांसद निशिकांत दुबे ने इसे खुद को दी गई गाली बताते हुए कहा कि यह न केवल बिहारियों का, बल्कि पूरे हिंदी प्रदेश का अपमान है। इस मामले में बिहार में सियासत गर्म हो गई है। सत्ताधारी राजग में भाजपा की सहयोगी जदयू-हम ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ऐसी भाषाई गुंडई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांग्रेस ने भी महुआ मोइत्रा के खिलाफ बयान दिया है। जबकि, राजद बचाव करता दिख रहा है। उधर, महुआ मोइत्रा ने ऐसा कोई बयान से इनकार कर दिया है।
निशिकांत ने ट्वीट कर दी जानकारी
झारखंड के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे भागलपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने ट्वीट कर स्पीकर ओम बिरला को बताया है कि 13 साल के संसदीय जीवन में पहली बार गाली सुनी है। तृणमूल कांग्रेस की सदस्य महुआ मोइत्रा ने आईटी कमेटी की बैठक में तीन बार बिहारी गुंडा बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि शशि थरूर ने संसदीय परंपरा को खत्म करने की सुपारी ले रखी है।
बीजेपी विधायक बोले, बर्दाश्त नहीं की जा सकती ऐसी भाषा
टीएमसी सांसद के बयान पर बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने तेजस्वी यादव को घेरा। कहा कि महुआ के बयान पर दीदी (ममता बनर्जी) के भतीजा तेजस्वी यादव को जवाब देना चाहिए, जो पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी के लिए प्रचार करने गए थे। उन्होंने महुआ के बयान को बिहारियों का अपमान बताया। बिहार के बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने भी कहा एक बिहारी सौ पर भारी होता है। ऐसे सांसद पर कठोर कार्रवाई हो, अन्यथा मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। बिहारियों के खिलाफ ऐसी भाषा कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।
जदयू बोली, माफी मांगें महुआ या हो कठोर कार्रवाई
बिहार में जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने नीरज कुमार ने कहा है कि महुआ माइत्रा ने जिस भाषा का प्रयोग किया है, वह भाषाई गुंडई है। भाषा के ऐसे लम्पटीकरण के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। बिहार चाणक्य और आर्यभट्ट की धरती रहे बिहार में ज्ञान की बात होती है, गुंडई की नहीं। इस बयान के लिए महुआ मोइत्रा को माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
मांझी बोले, महुआ को बंगाल की गुंडागर्दी मुबारक
‘हम’ प्रमुख जीतन राम मांझी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बिहारी गुंडा वाले बयान पर उन्हें संबोधित करते हुए कहा है कि बिहार में उनके सहयोगी राजद की सरकार थी तो सत्ता संरक्षित गुंडागर्दी के कारण बिहारियों को ‘बिहारी गुंडा’ जैसे शब्दों का सामना करना पड़ता था। आज बिहार में नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार है और बिहारी सम्मान का शब्द है। मांझी ने आगे लिखा है कि महुआ को बंगाल की गुंडागर्दी मुबारक हो।
कांग्रेस बोली, सभी को साथ ले विरोध दर्ज करें नीतीश
इस मामले में तृणमूल कांग्रेस को कांग्रेस का भी साथ नहीं मिला। महुआ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने इसे बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे हिंदी प्रदेश का अपमान बताया। उनके अनुसार ऐसे मामलों में बिहार के सभी दलों को साथ मिलकर विरोध दर्ज कराना चहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि वे सभी दलों को एक साथ लेकर विरोध दर्ज करें। इस तरह के बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
राजद ने भाजपा पर खड़ा किया सवाल
राजद ने टीएमसी सांसद का बचाव किया है। राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय मिश्रा ने महुआ का बचाव करते हुए बीजेपी पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि नि:संदेह बिहार के बारे में ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं की जा सकती, पर यहां यह समझना होगा कि महुआ माइत्रा ने बीजेपी के उन नेताओं के प्रति दिया होगा, जो बंगाल में हंगामा मचाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बयान बीजेपी नेताओं को लक्ष्य कर दिया गया था, न कि आम बिहारियों के लिए था। उधर, राजद विधायक मुकेश रौशन ने कहा है कि किसी का भी आपत्तिजनक बयान सही नहीं है।
महुआ ने आरोपों का किया खंडन
इस विवाद को लेकर अब महुआ मोइत्रा ने भी मुंह खोला है। उन्होंने बिहारियों के खिलाफ बयान देने के आरोप का खंडन किया है। हालांकि, बैठक में मौजूद रहे कांग्रेस सांसद ने पूछे जाने पर भी कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।

You may have missed