January 26, 2026

छपरा में शौचालय की टंकी साफ करने गए तीन लोगों की दम घुटने से मौत

छपरा । परसा प्रखंड के मरार गांव में शौचालय की टंकी साफ करने गए तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है। इस घटना से मरार गांव में अफरा-तफरी मच गई।

शौचालय की टंकी साफ करने के लिए दो मजदूर सेप्टिक टंकी के अंदर घुसे थे। सेप्टिक टंकी में घुसते ही दोनों का दम फुलने लगा जिसे बचाने के लिए मालिक भी अंदर चले गए।

लेकिन तीनों की दम घुटने से मौत हो गई। एक साथ तीन लोगों की मौत की खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। एक साथ तीन लोगों की मौत की घटना से मरार गांव में मातम पसरा हुआ है।

You may have missed