November 16, 2025

आरा में जमीन कारोबारी की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख एनएच-84 को किया जाम

आरा । जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड नंबर आठ में जमीन कारोबारी की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। इस दौरान दाहिना कान काट दिया गया और शरीर के दाहिने हाथ में दो और शरीर के कई जगहों पर गर्म सलाखों से जलाने के निशान मिले हैं। घटना को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे के लिए आरा-बक्सर एनएच-84 पर शाहपुर हाई स्कूल के पास शव को सड़क के बीचों-बीच रखकर जाम लगा दिया।

घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन व स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। पुलिस को जाम हटवाने में काफी जद्दोजहद करना पड़ा। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम को हटवाया।

मृतक शाहपुर वार्ड नंबर-8 निवासी कमलेश यादव का पुत्र आकाश यादव (25 वर्ष) था। वह जमीन का कारोबार करता था। आकाश के चचेरे भाई सुनील कुमार राय उर्फ मुन्ना यादव ने बताया कि वह अपने एक अन्य चचेरे भाई के साथ जमीन का कारोबार करता था।

इसी को लेकर दोनों के बीच भूमि और लगभग तीन-चार लाख रुपये के लेन-देन का विवाद कुछ दिनों से चल रहा था। रविवार की देर शाम वह घर से निकला। देर रात जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। सोमवार की सुबह जब ग्रामीण उसी रास्ते से गुजर रहे थे तभी उसका शव गांव के ही मध्य विद्यालय के पास पड़ा मिला।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सुनील कुमार राय उर्फ मुन्ना यादव ने मृतक के दूसरे चचेरे भाई रमेश यादव पर निर्मम तरीके से हत्या करने का आरोप लगाया है। इस मामले में प्रेम-प्रसंग को लेकर हत्या करने की बात भी सामने आ रही है।

 

 

You may have missed