November 16, 2025

वैशाली के महुआ में रास्ते के विवाद में बच्चे की हत्या, शव नहर के पास फेंका

वैशाली । महुआ थाना क्षेत्र के बिलन्दपुर गांव में नहर के पास से बच्चे का शव बरामद किया गया है। इसके बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। परिजनों ने हत्या का आरोप उसके दो दोस्त पर लगाया है, जो पड़ोसी हैं। वहीं शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

मृतक की पहचान बिलंदपुर के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह के बेटे अविनाश कुमार(11) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार रास्ते के विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।

परिजनों का कहना है कि अविनाश कुमार को उसके दो दोस्त बीते शनिवार को किताब खरीदने और क्रिकेट खेलने के बहाने राजापाकर ले गए थे। बीते शनिवार की दोपहर से ही अविनाश लापता हो गया था। काफी तलाश करने के बाद उसका कपड़ा नहर किनारे पाया गया।

घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

You may have missed