पटना में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी ठोकर, एक की मौत व दूसरे की हालत गंभीर
पटना। रानी तालाब थाना क्षेत्र के शिवपुर चौक के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को ठोकर मार दी। इसमें बाइक पर बैठे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है।

इधर, स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गर्ई और उसमें आग लग गई। हालांकि, उसमें सवार तीन लोग भाग निकले। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बाइक सवार को इलाज के लिए विक्रम पीएचसी में भर्ती करवाया, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के उलार निवासी बहारण पासवान के बेटे धर्मदेव पासवान के रूप में हुई।
थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक सवार युवक अपने दोस्त के साथ बगुला कॉल गांव में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे था, इसी दौरान शिवपुर चौक के पास हादसा हुआ है।
उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोग कूद कर फरार हो गए। तीनों की तलाश की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

