September 14, 2025

औरंगाबाद में मां-बेटी कर रही थी रेल लाइन पार, मालगाड़ी से कटकर दोनों की मौत

औरंगाबाद । रेललाइन को पार करने के दौरान मालगाड़ी से कटकर मां-बेटी की मौत हो गई। इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग के पास अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि हजारी कर्मा के गुडडू यादव की पत्नी मालती देवी अपनी बेटी प्रियांशु के साथ कुरमा गई हुई थी।

जहां से घर लौटने के दौरान दोनों रेलवे लाइन को पार करने लगी। इस दौरान अचानक दोनों मालगाड़ी के चपेट में आ गई और यह हादसा हो गया।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

You may have missed