दरभंगा में पानी भरे गड्ढे में गिरे तीन बच्चे, डूबने से मौत
दरभंगा । बिरौल थाना क्षेत्र के गौड़ा में पानी भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से तीनों के शवों को बाहर निकाला गया। इसके बाद से परिजनों में मातम का माहौल है।

बता दें कि तीन बच्चे खेल रहे थे, अचानक पानी भरे गड्ढे में गिर गए। इसमें डूबने से तीनों की मौत हो गई। इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
लोगों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को गड्ढे से बाहर निकाला और परिजनों को जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई।
लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

