वैशाली के राघोपुर में सड़क बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत

राघोपुर (वैशाली)। वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर थाना की जुड़ावनपुर करारी पंचायत में सड़क बनाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

इसमें घायल बहादुर राय को राघोपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव और बढ़ गया।
दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलियां चलीं। सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। बेटे सुबोध कुमार ने एयरटेल टावर के पास जमीन कब्जा कराने का आरोप लगाते हुए जुड़ावनपुर करारी पंचायत के मुखिया पति मंटु सिंह समेत 19 नामजद व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई है।