डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भव्य जयंती समारोह का आयोजन

फतुहा। मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित एसबी कॉम्प्लेक्स में भाजपा के द्वारा विधानसभा के प्रत्याशी रहे ई. सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर व वंदे मातरम के गायन से शुरू की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम जी प्रसाद ने की तथा मंच का संचालन अरुण झा ने किया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
मुख्य अतिथि के रुप में आए प्रदेश मंत्री अमृता भूषण ने देश हित में उनके योगदानों की चर्चा की तथा उन्हें देश का प्रेरणास्रोत महान शख्स बताया। वहीं ई. सत्येन्द्र सिंह ने उनके उद्योग मंत्री रहते देश में खुले कई कल कारखानों की चर्चा की, जो आज भी लाखों लोगों को रोजगार से जोड़े हुए है। इस अवसर पर सभी मौजूद कार्यकर्ताओं ने देश हित को सोचते हुए उनके बताए आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर राम जी प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद, लोहित चंद्रा, मुन्ना सिंह, विक्की सिंह, अभिषेक झा, अरुण झा, लक्ष्मण साहु, विवेक मोदनवाल, रंजीत यादव, मधु सिन्हा, प्रतिभा देवी समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed