September 15, 2025

बक्सर में पति से किसी बात पर हुआ झगड़ा, पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बक्सर । डुमरांव थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव में रविवार की रात पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने फांसी लगा जान दे दी। मीरा देवी ने किन वजहों से आत्महत्या की, इसका पता नहीं चल सका है।

थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मिश्रवलिया के रहने वाले अशोक राम की पत्नी मीरा देवी का किसी बात को लेकर उनसे झगड़ा हो गया। इसी बात से नाराज महिला पंखे की कुंडी से फांसी का फंदा लगाकर झूल गई।

बाद में इस बात की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विन्देश्वरी राम ने बताया कि सूचना मिली थी कि मिश्रवलिया की रहने वाली मीरा देवी नामक महिला ने आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद मौके पर पहुंची

घटना को लेकर यूडी केस दर्ज करते हुए परिजनों से पूछताछ के आधार पर मामले में अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। इस संबंध में परिजनों ने लिखित शिकायत नहीं दी है और ना ही उसके मायके वाले आए हैं।

ग्रामीण भी घटना की वजह बताने से इनकार कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने कहा एफआईआर होने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है। इधर, महिला की मौत के बाद घर में मातम छा गया है।

You may have missed