November 17, 2025

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में बोले CM नीतीश, प्रतिदिन कोरोना जांच की संख्या को और बढ़ायें

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति, कोरोना जांच, जिलावार वैक्सीनेशन की स्थिति, ब्लैक फंगस, एईएस एवं कालाजार की अद्यतन स्थिति के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर सभी जिलों में तेजी से काम किया जा रहा है।
अब बिहार देश में 24वें स्थान पर
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कोरोना से बचाव को लेकर बड़े पैमाने पर काम किया गया है। इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हंै। जैसा की बैठक में जानकारी दी गयी है कि कोरोना संक्रमण के मामले में अब बिहार देश में 24वें स्थान पर है, जबकि जनसंख्या के मामले में पूरे देश में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर लोगों को हमेशा सचेत और जागरुक रहने की जरूरत है। बिहार में कोरोना जांच और टीकाकरण को लेकर तेजी से काम किये जा रहे हैं। इसके बावजूद प्रतिदिन कोरोना जांच की संख्या को और बढ़ायें। अधिक से अधिक जांच होने से कोरोना संक्रमितों की संख्या का पता चलेगा और उसके आधार पर उसके फैलाव को रोका जा सकेगा।
टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करें
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की तरफ से टीका उपलब्ध कराया जा रहा है। हमलोगों ने टीकाकरण को लेकर जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे पूरा करें। ब्लैक फंगस और एईएस से बचाव को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई कदम उठाये गये हैं, जिससे ब्लैक फंगस के ज्यादा मरीज ठीक हुये हैं और एईएस के भी बहुत कम मामले सामने आये हैं। जो मामले आये हैं, उनका तेजी से उपचार किया गया है। उन्होंने कहा कि आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता को लेकर सभी तैयारियां पूरी रखें।
बैठक में हुए शामिल
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार एवं चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे, जबकि वीडियो कान्फें्रसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार जुड़े हुए थे।

You may have missed