November 16, 2025

BIHAR : खगड़िया में लोजपा सांसद को चिराग समर्थकों ने दिखाए काले झंडे, वापस जाओ के लगे नारे

खगड़िया। लोक जनशक्ति पार्टी दो गुट (चिराग गुट और पारस गुट) में विभाजित होने के बाद बिहार के खगड़िया पहुंचे पारस गुट के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। परमानंदपुर के पास चिराग पासवान के समर्थकों ने लोजपा सांसद को काले झंडे दिखाए और सांसद के काफिले के सामने ही चिराग समर्थकों ने ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए।
जानकारी के अनुसार तीन दिनों के दौरे पर शनिवार को सांसद महबूब अली खगड़िया पहुंचे। सांसद को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस और सुरक्षा गार्ड्स ने लोगों को सड़क से हटाया, जिसके बाद सांसद की गाड़ी आगे बढ़ पाई।
गौरतलब है कि चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच पार्टी के मालिकाना हक को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। पार्टी के छह सांसदों में से पांच को अपने पाले में करके पशुपति पारस ने पार्टी की कमान अपने हाथों में लेने का मूड बना लिया है। पार्टी और परिवार के बीच जारी विवाद के बीच चिराग पासवान ने एक पत्र जारी कर चाचा पशुपति पारस पर धोखा देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि पापा (रामविलास पासवान) के जाने से अनाथ नहीं हुआ था, लेकिन आज अनाथ महसूस कर रहा हूं। वो (पशुपति पारस) मुझे एक बार बोलते, मैं पद छोड़ देता। वहीं, चिराग ने सीधे तौर पर जदयू पर उनकी पार्टी को तोड़ने का भी आरोप लगाया था।

You may have missed