अफसरशाही को लेकर भिड़े नीतीश के दो मंत्री : जीवेश बोले- सहनी अधिकारियों से तालमेल नहीं बैठा पा रहे तो सहनी ने कहा- मैं राजनीतिक प्राणी हूं, दलाल नहीं
पटना। बिहार के सरकारी विभाग में अफसरशाही से नाराज होकर इस्तीफा देने का ऐलान कर चुके मंत्री मदन सहनी अपने सहयोगी मंत्री से ही भिड़ गए हैं। समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया है। मामला तब सामने आया जब मीडिया ने मदन सहनी से जीवेश मिश्रा के बयान से जुड़ा सवाल पूछा। जीवेश मिश्रा ने कहा था कि मदन सहनी अधिकारियों से तालमेल नहीं बैठा पा रहे। हालांकि विभिन्न विभागों में हुए थोक भाव में तबादले के बाद बिहार की राजनीतिक गलियारे में चर्चा गर्म है। भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने तो यहां तक कह दिया था कि भाजपा के 80 प्रतिशत मंत्री घूसखोर हैं। अपने ही सरकार पर उंगली उठने के बाद एनडीए के शीर्षस्थ नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं मंत्री मदन सहनी बीते दो दिनों से लगातार चर्चा में हैं। उनके द्वारा मंत्रियों पर लगाए लगाए आरोप को लेकर सियासी उबाल चरम पर है। मुजफ्फरपुर पहुंचे श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा से मीडिया ने सहनी को लेकर सवाल पूछा तो जीवेश मिश्रा ने सरकार की तरफ से सफाई देने की कोशिश की और कहा कि यह सही नहीं कि बिहार में अफसरशाही हावी है। इसके बाद उन्होंने कहा कि मदन सहनी अधिकारियों के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहे हैं।
फिर क्या था जीवेश मिश्रा से मिले इस जवाब की जानकारी मुजफ्फरपुर में ही मौजूद मंत्री मदन सहनी को जब पत्रकारों द्वारा मिली, तो वो बिफर पड़े। श्री सहनी ने कहा, ‘मैं राजनीतिक प्राणी हूं, दलाल नहीं, ये विद्या वो अपने तक सीमित रखें।’ सहनी यही नहीं रूके, उन्होंने कहा कि जीवेश मिश्रा को अपनी सीमा में रहना चाहिए, क्योंकि उन्हें पता है कि वो किस तरह के धंधे से जुड़े हैं।
बताते चले मंत्री मदन सहनी ने गुरूवार की शाम अपने इस्तीफे का ऐलान किया था। ऐलान के बाद वो दरभंगा चले गए थे, जहां से आज वह पटना लौट रहे हैं। पटना लौटने के क्रम में ही वो मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। सहनी ने इस कार्यक्रम में अपने इस्तीफे से जुड़ी किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस पर वह पटना पहुंचकर निर्णय लेंगे।


