January 24, 2026

पालीगंज : सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने आठ घंटे किया सड़क जाम

पालीगंज । सिगोड़ी थाना के चिकसी गांव के पास सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान पीएमसीएच में शनिवार को मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार को पुलिस पर एफआईआर नहीं करने का आरोप लगा रविवार को आठ घंटे चिकसी गांव के पास एनएच 139 को जाम रखा।

18 जून को सिगोड़ी थाना क्षेत्र के चिकसी गांव के भंगी यादव के बेटे साहेब कुमार गांव के पास एनएच 139 मुख्य सड़क पर बाइक के टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया था। उसकी मौत शनिवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गई।

इससे गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार की सुबह छह बजे चिकसी गांव के पास एनएच 139 मुख्य सड़क को जाम कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नहीं करने का आरोप लगा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

वहीं ग्रामीणों ने उचित मुआवजे के साथ थानाध्यक्ष की बर्खास्तगी की मांग कर रहा था। साथ ही जिला पार्षद रंजन यादव के खिलाफ भी आक्रोश जताया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया पर ग्रामीणों की आक्रोश को देख पुलिस ने मौके से दूर हट गई।

वहीं हंगामा कर रहे ग्रामीणों के साथ मौके पर मौजूद मृतक के पिता भंगी यादव ने बताया कि घटना के बाद 18 जून को बेहोशी के हालत में अपने बेटे साहेब कुमार को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया था। जबकि बाइक सवार भागने में सफल हो गया था लेकिन उसका बाइक जब्त कर लिया गया था।

जब घटना के दो दिनों बाद सिगोड़ी थाने में एफआईआर कराने पहुंचा तो थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने जिला पार्षद रंजन यादव के दबाव में आकर मेरा एफआईआर नहीं किया। साथ ही अपशब्द बोलकर थाने से भगा दिया गया। वहीं दोपहर दो बजे बुद्धिजीवियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क से जाम हटवाया।

वहीं मौके पर मौजूद पुलिस को मृतक के पिता ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर करने के लिए आवेदन सौंपा। इस मामले में पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने बताया कि मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करवा दी गई है।

 

You may have missed