November 15, 2025

पटना पहुंचते ही तेजस्वी बोले- बिहार को बर्बाद करने में लगे हैं नीतीश कुमार, सिर्फ कर रहे जोड़-तोड़ की राजनीति

पटना । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दो माह बाद बुधवार की सुबह पटना पहुंचे। इसके बाद ही उन्होंने महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि बिहार में पेट्रोल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। बेरोजगारी का हाल भी बहुत खराब। यहां युवा डिग्री होने के बावजूद भी घूम रहे हैं। इतना ही नहीं छोटे-मोटे व्यवसाय भी अब बंद हो रहे हैं। बिहार अब पूरी तरह से बदहाली की राह पर चल चुका है।

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अब अपने जीवन के बचे हुए समय में भी बिहार को बर्बाद करने में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री भी वो तोड़-जोड़ की राजनीति करके ही बने हैं। उन्होंने लोजपा में मचे सियासी घमासान का भी मास्टरमाइंड नीतीश को ही बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश जितना दिमाग तोड़-जोड़ में लगाते हैं, अगर उतना ही दिमाग बिहार के विकास में लगाएं तो यह काफी कुछ बदल सकता है।

नीतीश द्वारा लोजपा में मचे सियासी घमासान से पल्ला झाड़ लेने के मामले पर तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री बहुत भोले हैं। उन्हें किसी बात की कोई जानकारी ही नहीं होती। उन्हें ये भी नहीं पता है कि बिहार में महंगाई और बेरोजगारी की क्या स्थिति है। आज भी पुल बनने के कुछ ही दिन बाद गिर जा रहे हैं। नीतीश कुमार इन सब से बेखबर अलग तोड़-जोड़ की राजनीति करने में लगे हुए हैं।

इसके अलावा तेजस्वी ने पटना पहुंचते ही पिता लालू यादव की सेहत से जुड़ी जानकारी भी दी। अपडेट दिए. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की देखरेख में अभी इलाज जारी है। लेकिन आने वाले दिनों में जल्द ही लालू पटना आ सकते हैं। कोरोना को देखते हुए अभी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

You may have missed