बाढ़ : बकरी को बचाने के लिए युवक गंगा में कूदा, मौत
बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र निवासी बकरी व्यवसाई 25 वर्षीय बबलू मियां अन्य दिनों की तरह सोमवार को बाढ़ के नवादा घाट से बकरी खरीदने के लिए गंगा पार मोहद्दीनगर की ओर गए थे। जहां से बकरी की खरीदारी कर नाव से अपने घर बाढ़ लौट रहे थे। लौटने के क्रम में एक या दो बकरी किसी तरह बीच गंगा में कूद गई। जिसे पकड़ने के लिए व्यवसायी ने भी गंगा छलांग लगा दी। बरसात की वजह से इन दिनों गंगा विकराल धारण की हुई है।
बताया जाता है कि बकरी तो बच गई, लेकिन बबलू मियां की मौत गंगा में डूबकर हो गई। बबलू मियां के मौत की खबर सुनते ही उसके घर में कोहराम मच गया। आनन-फानन में लोग नवादा घाट की ओर दौड़ और नाव के सहारे शव की तलाश में निकल पड़े। बाद में बबलू मियां का शव मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र से बरामद की गई।


