January 24, 2026

पटना : बिजली विभाग के जेई ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, मची अफरा-तफरी

पटना। पीजी रेलखंड के मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट पर ट्रेन के आगे कूदकर बिजली विभाग के जेई ने खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दी गई जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी गई है।

जेई जहानाबाद बिजली ऑफिस में कार्यरत था। उसका नाम मुकेश कुमार है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद तारेगना रेल पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल मुकेश ने आत्महत्या का यह कदम क्यों उठाया, इस बात का अबतक खुलासा नहीं हो सका है। परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है जिसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

You may have missed