पालीगंज : युवक को दूसरी शादी करना पड़ा महंगा, जानें फिर क्या हुआ
पालीगंज। मंगलवार की रात पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के मुरारचक गांव में युवक को दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया। पहली पत्नी की शिकायत पर सिगोड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शादी पर रोक लगा दिया।


मिली जानकारी के अनुसार, पालीगंज थाना क्षेत्र के सियारामपुर गांव निवासी संजय यादव के पुत्र अनिल कुमार सड़सी गांव की एक युवती के साथ प्रेम करता था। उस युवती के साथ अनिल चुपके से विवाह रचाकर चोरी छिपे रह रहा था। इधर अनिल कुमार के घरवाले उसकी शादी सिगोड़ी थाना क्षेत्र के मुरारचक गांव निवासी भीम यादव की पुत्री पिंकी कुमारी के साथ तय कर दिया। जिसकी बारात मुरारचक गांव में मंगलवार की रात आना निर्धारित किया गया। अनिल कुमार ने प्रेमिका को बाहर छोड़कर वह अपने गांव सियारामपुर स्थित घर चला आया। वहीं अनिल की शादी के लिए बारात पूर्व से निर्धारित समय पर मुरारचक गांव पहुंची। इस दौरान किसी तरह प्रेमिका को इसकी भनक लग गयी। प्रेमिका मंगलवार की रात सिगोड़ी थाना पहुंची व अनिल के साथ शादी होने की बात बताई व कुछ तस्वीरें दिखाई। युवती के द्वारा पक्का सबूत पाकर पुलिस ने युवती को लेकर मुरारचक गांव पहुंची। जहां अनिल कुमार जयमाला की रश्में निभानेवाला ही था कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शादी रोक दिया। बाद में परिजनों व लोगों ने समझौता कर पिंकी की शादी अनिल के भाई के साथ करवाया। वहीं लोगों ने प्रेमिका को पत्नी के रूप में स्वीकार कर साथ निभाने का निर्णय दिया।

