हम न टूटे थे, न टूटेंगे, ‘जदयू वालों होश में बात करो’ : प्रवीण कुशवाहा
पटना। कांग्रेस नेता व एआईसीसी सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा ने मीडिया में कांग्रेस टूटने की खबर फैलानेवालों पर जोरदार हमला किया और जदयू को कड़ी चेतावनी दी। श्री कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जदयू पर भ्रामक खबर फैलाने का आरोप लगाया है। कहा, ‘जदयू वालों होश में बात करो’। कांग्रेस के एमएलए तोड़ने की बात करोगे तो तुम्हारी पार्टी के कितने टुकड़े होंगे गिन न पाओगे।’ जदयू प्रवक्ता संजय सिंह की आत्मा अतृप्त हैं। उन्होंने लोजपा से जदयू की यात्रा की है। जदयू के नेता अपनी पार्टी को संभाले। जदयू बिहार विधानसभा में तीन नंबर की पार्टी है।
श्री कुशवाहा ने भ्रामक खबर चलाने पर मीडियावालों से सवाल किया है। मीडियावालों से पूछा है, ‘मैं उन मीडिया वालों से पूछना चाहता हूं, वो किस आधार पर कांग्रेस एमएलए के टूटने की खबर चलाते हैं? बिहार में कांग्रेस विधायक दल में कब विभाजन हुआ है? जब 22 एमएलए थे, 10 थे, 4 थे, 29 थे तब भी और अब 19 हैं तब भी टूटने की अफवाह जारी है। हम न टूटे थे,न टूटेंगे।’ बगैर सबूत के कांग्रेस को टूटने की खबर चलाना अलोकतांत्रिक हैं।
श्री कुशवाहा ने कांग्रेस विधायकों से ऐसी भ्रामक खबर प्रसारित करने और अफवाह फैलानेवाले नेताओं को कानूनी नोटिस भेजने की अपील की। ट्वीट कर कहा है कि सभी कांग्रेस के एमएलए जदयू के नेताओं को कानूनी नोटिस भेजें, जो उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा को कलंकित करते हैं। उन्हें बदनाम करते हैं।


