November 17, 2025

20 जून को होगा जदयू का वर्चुअल सम्मेलन : उमेश कुशवाहा

पटना। कोरोना के खिलाफ जदयू के जागरुकता अभियान को गति देने के लिए 20 जून को प्रदेश जदयू वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा समेत सभी जिलों के पदाधिकारी शामिल होंगे।
श्री कुशवाहा ने कहा कि 20 जून को होने जा रही इस महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक में सभी जिलाध्यक्ष, सभी जिलों के मुख्य प्रवक्ता, सभी लोकसभा प्रभारी, सभी विधानसभा प्रभारी तथा सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ ही सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रदेश प्रवक्ता उपस्थित रहेंगे। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के नेतृत्व में हमें कोरोना के खिलाफ पार्टी के जागरुकता अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाना है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण है, इससे लोगों को अवगत कराना बेहद जरूरी है। जदयू के सभी प्रकोष्ठों को निर्देश दिया गया है कि वे घर-घर जाकर लोगों के बीच इसको लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करें।

You may have missed