November 17, 2025

खबरें फतुहा की : किशोर का शव बरामद, शराब को विनष्टीकरण के लिए भेजा

दो दिन से गुमशुदा किशोर का पईन से शव बरामद
फतुहा। दो दिन से गुमशुदा 16 वर्षीय किशोर का शव नरमा गांव के पास एक पईन से बरामद किया गया है। मृत किशोर की पहचान नरमा गांव निवासी रविशंकर प्रसाद के पुत्र सुधांशु कुमार के रुप में हुई है। पुलिस ने सोमवार की सुबह इस शव को बरामद किया है। परिजनों के मुताबिक मृत किशोर बीते शनिवार को घर से बाहर शौच के लिए निकला था लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। परिजनों ने आशंका जताई है कि वह पईन के किनारे शौच करने गया होगा तथा वहीं फिसलकर पईन में गिर गया होगा और डूबने से मौत हो गई होगी। इस घटना के बाद जहां गांव में सन्नाटा पसर गया, वहीं परिजनों के बीच कोहराम मच गया।

शराब को विनष्टीकरण के लिए ट्रांसपोर्ट नगर भेजा
फतुहा। सोमवार को नदी थाना पुलिस द्वारा बीते दिनों पकड़े गए चार हजार लीटर विदेशी शराब को विनष्टीकरण के लिए पटना के ट्रांसपोर्ट नगर भेजा गया। जिला दंडाधिकारी के निर्देश पर इस शराब को विनष्टीकरण के लिए वहां भेजा गया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि चार हजार लीटर विदेशी शराब की यह खेप सबलपुर के बांस तल से बीते 28 फरवरी को बरामद किया गया था। उनके अनुसार यह खेप हरियाणा से भूसी लदी ट्रक से फतुहा के लिए मंगाया गया था। पुलिस ने उस वक्त ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया था, जो पलामू जिले के रहने वाला था। नदी थाना द्वारा पकड़ी गई यह बड़ी शराब की खेप थी।

You may have missed