September 16, 2025

पश्चिम चंपारण के गौनाहा में पानी भरे चिमनी के गड्ढे में चार बच्चों की डूबने से मौत

पश्चिम चंपारण । गौनाहा में मंगलवार की शाम चिमनी के गड्ढे में चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मटियरिया थाना की डरौल पंचायत स्थित सुनील ईंट उद्योग हरदी बेलाहवा की ओर से ईंट निर्माण के लिए खुदवाए गए गड्ढे में एक साथ चार बच्चे डूब कर मर गए। गड्ढा 10 फीट गहरा था जिसमें बरसात का पानी भर गया था।

गांव के चारों बच्चे खेलते हुए गड्ढे में गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई। चिमनी मालिक के प्रति लोगों में आक्रोश है। गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। डूबने वाले बच्चों में कार्तिक कुमार पिता प्रहलाद महतो, गोविंद कुमार पिता जितेंद्र महतो, प्रिंस कुमार पिता मनोज महतो व आदित्य कुमार पिता दिनेश यादव शामिल है। सभी बच्चे छह से नौ वर्ष के हैं।

 

You may have missed