September 16, 2025

लॉकडाउन खत्म : 35 दिनों के बाद बिहार अनलॉक, शाम सात से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू

पटना । बिहार में अनलॉक की घोषणा मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने की है। 35 दिनों के लॉकडाउन में कोरोना की चेन को तोड़ने में कुछ हद तक सफलता मिली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनलॉक-1 की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी है।

अनलॉक-1 में शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। शाम पांच बजे तक दुकानदारों को दुकान खोलने की अनुमति मिली है। वहीं, निजी और सरकारी कार्यालय में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को आने की इजाजत दी गई है।

लॉकडाउन की वजह से ही बिहार में कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सका है। इसलिए अनलॉक में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि लॉकडाउन के कारण सोशल डिस्टेंस मेंटेन हुआ और इस कारण से ही मामलों में लगातार कमी आ रही है। बिहार के 38 जिलों में नए मामले 100 से नीचे हैं, जबकि 4 जिलों में नए केस 50 से नीचे हैं।

 

You may have missed