December 6, 2025

PATNA : BPSC कर्मी तीन माह से नाबालिग से कर रहा था रेप, पीड़िता हुई गर्भवती तो मामला हुआ उजागर

पटना। राजधानी पटना के सचिवालय थाना अंतर्गत बीपीएससी कार्यालय में काम करने वाला कर्मी तीन महीने से नाबालिग के साथ रेप कर रहा था। यह मामला उस वक्त उजागर हुआ जब किशोरी की तबीयत गिबड़ने होने लगी और शरीर में बदलाव दिखने लगा। पिता ने आनन-फानन में मेडिकल जांच करायी तो पता चला कि उसकी बेटी साढ़े पांच महीने की गर्भवती है।
डरते-डरते किशोरी ने माता-पिता को सारी बातें बता दी। बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए माता-पिता महिला थाने पहुंचे। जहां थाने में आरोपित के खिलाफ पॉक्सो, एससी-एसटी एक्ट और रेप की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ ही देर में सचिवालय के क्वार्टर में छापेमारी कर आरोपित सन्नी ऊर्फ सूरज कुमार को महिला थानाध्यक्ष कुमारी अंचला ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी का मेडिकल करा दिया गया है। वह साढ़े पांच महीने की गर्भवती है। किशोरी के पेट में पल रहे बच्चे के डीएनए जांच के लिए पत्र लिखा गया है।

You may have missed