December 5, 2025

‘आप की रसोई’ ने अब तक 84 सौ पैकेट भोजन का किया वितरण

  • कोरोना काल में जरूरतमंदों को 21 दिनों से करा रही भोजन

पटना सिटी। वैश्विक महामारी कोरोना लॉकडाउन के कारण काम बंद हैं, ऐसे में गरीब-मजदूरों के समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में आप की रसोई लगातार 21 दिनों से जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन उपलब्ध करा रही है।
प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने बताया कि लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी व असंगठित मजदूरों को तीनों वक्त का भोजन जुटाने में परेशानी हो रही थी। ऐसी परिस्थिति में संगठन से जुड़े सदस्यों ने मौआर लेन, खान मिर्जा, बीएनआर पथ, पत्थर की मस्जिद, टेकारी रोड, अम्बेडकर कॉलोनी, मिस्कार टोली, बाल किशुनगंज घेरा, नुरानीबाग घेरा, आलमगंज घेरा, महेन्द्रू, गोलकपुर, एनआईटी, शाहगंज, रामपुर, बाजार समिति में रहने वाले जरूरतमंदों परिवारों को चिन्हित कर भोजन पहुंचाने की जिम्मेवारी उठाई है। इस व्यवस्था से सैकड़ों जरूरतमंद परिवार तक वाहन के माध्यम से भोजन पहुंचाया जा रहा है। अब तक 84 सौ भोजन का पैकेट वितरित किया जा चुका है।
इस कार्य में ‘आप’ नेता सुयश कुमार ज्योति उर्फ राजा, सतीश कुमार, बैजू लाल दास, कुणाल कुमार, ओम प्रकाश, सतीश कुमार, रवि कुमार, नीरज कुमार, जितेंद्र कुमार, सन्नी कुमार, आदित्य कुमार, मो. दिलशाद अली आदि सेवा दे रहे हैं।

You may have missed