December 5, 2025

बिहार में मिले 1007 नए कोरोना संक्रमित, पटना में 71; एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार के नीचे

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण का ग्राफ कम होता जा रहा है। शनिवार को एक दिन में 1007 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। जबकि बीते शुक्रवार को 991 एवं गुरूवार को 1106 संक्रमित मिले थे। कल की अपेक्षा आज मामूली वृद्धि हुई हैं। वहीं पटना समेत 4 जिलों में संक्रमितों की संख्या 50 के ऊपर रह गई है। इधर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट कर बताया कि बिहार में विगत 24 घंटे में 1667 मरीज स्वस्थ हुए है। सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 6,97,229 पहुंच गया है एवं रिकवरी दर 97.90 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 9627 रह गए हैं।


बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के मामले में मामूली वृद्धि हुई है। राज्य में 1007 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पटना में भी आज जबरदस्त कमी हुई है, यहां एक दिन में 100 से कम संक्रमित मिले हैं। शुक्रवार को जहां 143 संक्रमित मिले थे। वहीं शनिवार को 71 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
वहीं बिहार के अन्य जिलों की बात करें तो भागलपुर में 12, बेगूसराय में 26, सारण में 35, सहरसा में 26, वैशाली 24, प. चंपारण में 7, पूर्वी चंपारण 31, जहानाबाद 5, जमुई में 7, मुजफ्फरपुर 37, नालंदा 9, नवादा 49, मुंगेर 67, समस्तीपुर 38, दरभंगा 48, औरंगाबाद 3, रोहतास में 11, खगड़िया में 12, मधुबनी में 54, गोपालगंज में 34, कटिहार में 35 और सीतामढ़ी में 13 नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 12 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर अब दस हजार के नीचे 9627 रह गई है। जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,13,880 सैम्पल की जांच की गई। अब तक कुल 6,97,229 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 97.90 हो गया है।

You may have missed