पालीगंज : 357 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार, 16 सौ लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट
पालीगंज। पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव से शुक्रवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर 357 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं कोरड़ा गांव में 16 सौ लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब को पुलिस ने विनष्ट कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, पालीगंज के अकबरपुर गांव में शराब कारोबार विकसित होने की गुप्त सूचना पाकर शनिवार की देर रात पालीगंज इंस्पेक्टर सह प्रशिक्षु डीएसपी राजीव कुमार सिंह ने दल बल के साथ छापेमारी किया। जिसके दौरान अकबरपुर गांव स्थित आरा मशीन के पास से 333 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर थाने लायी। वहीं उसी गांव में शनिवार तड़के सुबह 4 बजे छापेमारी किया, इस दौरान गांव से 24 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया गया। वही शनिवार की सुबह प्रशिक्षु डीएसपी सह पालीगंज इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने शराब निर्माण किये जाने की गुप्त सूचना पाकर दल बल के साथ कोरड़ा गांव पहुंचे। जहां 16 सौ लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब विनष्ट किया।
मामले की पुष्टि करते हुए इंस्पेक्टर सह प्रशिक्षु डीएसपी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कुल मिलाकर 357 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त किया गया है। दोनों गिरफ्तारों को जेल भेजा गया है। किसी आवश्यक कार्य में व्यस्त होने के कारण गिरफ्तारों का नाम नहीं बता पाए।


