August 12, 2025

कटिहार में कमला नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, परिजनों के घर में पसरा मातम

कटिहार। जिले के पूरब ढेरुआ गांव में नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इसके बाद उनके घर में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पूरे गांव में मातम का माहौल है।

मृतकों की पहचान 8 साल के रहमत राजा व सात साल के मो. सितबुल के रूप में की गई है।दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बच्चे गांव के पास में कमला नदी में नहाने गए थे। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से दोनों की डूबकर मौत हो गई।

बताया गया है कि बच्चे देर तक घर नहीं लौटे तो परिजन दोनों बच्चों की खोजबीन करने में लग गए। खोजबीन के दौरान कमला नदी किनारे कपड़ा मिलने पर स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास के बाद दोनों के शवों को खोजकर कमला से बाहर निकाला। डूबकर मरे दोनों बच्चों के पिता मजदूरी कर किसी तरह पूरे परिवार वालों का भरण पोषण करते हैं।

You may have missed