बिहार में मिले 1106 नए कोरोना संक्रमित, पटना में 164; 6 जिलों में 50 से ऊपर मिले संक्रमित
पटना। बिहार में गुरूवार को एक दिन में 1106 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। जबकि बीते बुधवार को 1158, मंगलवार को 1174 एवं सोमवार को 1113 संक्रमित मिले थे। कल की अपेक्षा आज 52 संक्रमित कम मिले हैं। वहीं पटना समेत 6 जिलों में संक्रमितों की संख्या 50 से ऊपर है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी हुई है। राज्य में 1106 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पटना में आज मामूली वृद्धि हुई है, यहां एक दिन में 164 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि बुधवार को 126 संक्रमित मिले थे।


वहीं बिहार के अन्य जिलों की बात करें तो भागलपुर में 13, बेगूसराय में 25, सारण में 35, सहरसा में 19, वैशाली 31, प. चंपारण में 12, पूर्वी चंपारण 32, जहानाबाद 5, जमुई में 2, मुजफ्फरपुर 83, नालंदा 8, नवादा 10, मुंगेर 75, समस्तीपुर 36, दरभंगा 27, औरंगाबाद 11, रोहतास में 15, खगड़िया में 27, मधुबनी में 32, गोपालगंज में 52, कटिहार में 59 और सीतामढ़ी में 18 नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 8 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 11,430 हो गई है। जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,08,652 सैम्पल की जांच की गई। बुधवार को 1,09,319 सैंपल की जांच हुई थी। अब तक कुल 6,93,472 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 97.64 हो गया है।

