PATNA : 5 जून को जाप कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों पर करेंगे सामूहिक उपवास
पटना। जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि आगामी 5 जून को संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर कार्यकर्ता बिहार के सभी जिला मुख्यालय पर अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय सामूहिक उपवास करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी अस्पतालों की बदहाली के खिलाफ, कोरोना मृतकों के परिजनों को सरकार द्वारा घोषित चार लाख की सहायता राशि का अविलंब भुगतान कराने, कोरोना और इससे उत्पन्न अन्य बीमारियों की निशुल्क बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, वैक्सीनेसन कार्यक्रम में और तेजी लाने सहित पप्पू यादव की रिहाई की पांच सूत्री मांगों को लेकर संपूर्ण क्रांति दिवस पर राज्यव्यापी उपवास करेंगे।
श्री कुशवाहा ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा हेतु कल पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश पदाधिकारियो, जिलाध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई है।


